,पहाड़कट्टा.ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने सोमवार को पोठिया थाना के कई कांडों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर साक्षियों का बयान अंकित किया. मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को पोठिया चौक के निकट खनन विभाग की टीम एवं स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों के बीच बालू लदे ट्रैक्टर के कागजातों की जांच को लेकर नोकझोंक हो गयी थी. मामले में खान निरीक्षक सुनील कुमार के आवेदन पर पोठिया थाना कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. बता दें कि खान निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा पोठिया थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर निबंधन संख्या डब्ल्यूबी18टीए 1244 को बालू लोड कर पोठिया चौक के पास देखा गया. खनन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार हो गया था. ट्रैक्टर को जप्त कर खनन विभाग के द्वारा थाना ले जाने के दौरान स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा भीड़ जुटाकर विभाग के गृह रक्षक के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गयी थी. खान निरीक्षक सुनील कुमार ने प्रशासनी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित दोनों ट्रैक्टर मालिक के द्वारा निरंतर बालू चोरी करने को लेकर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराया गया था. वहीं दूसरी ओर 26 अप्रैल के अहले सुबह थाना क्षेत्र के पोठिया कॉलोनी में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन से जप्त तीन पशु एवं बरामद एक देशी कट्टा मामले की जांच की गयी. इस सम्बंध में थाना कांड संख्या 112/25 दर्ज किया गया है. एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो कांडों के घटनास्थल की जांच कर स्वतंत्र साक्षियों का बयान अंकित किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. मौके पर एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post खनन विभाग के कर्मियों के साथ हुई घटना की जांच appeared first on Naya Vichar.