मुजफ्फरपुर.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएंडटी चौक पर खादी मॉल में खरीदारी करने पहुंची स्त्री 15 हजार की साड़ी चोरी कर अपने साथ घर ले गयी. मॉल में लगे सीसीटीवी में स्त्री साड़ी चोरी करने वाली स्त्री की तस्वीर कैद मिली है. साड़ी में लगा सिक्योरिटी टैग माॅल कैंपस में ही एक कोने में फेंका हुआ मिला है. मामले को लेकर खादी मॉल के व्यवस्थापक दयाशंकर ने स्त्री के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि शुक्रवार की दोपहर दो से ढाई बजे के बीच में एक स्त्री जो गुलाबी रंग की साड़ी जिसकी कीमत 15 हजार 15 रुपये है वह चोरी कर ली है.
मोबाइल व साउंड सिस्टम की चोरी
मुजफ्फरपुर.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली बेला रोड निवासी संतोष कुमार के घर से दो मोबाइल फोन, साउंड सिस्टम, चांदी का पायल व सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया. घटना 28 जनवरी की देर रात की है. केस के आइओ दारोगा निशांत कुमार ने टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर घटना में शामिल शातिर चोर को पोखरिया पीर से दबोच लिया है. उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post खादी मॉल से 15 हजार रुपये की साड़ी उड़ायी appeared first on Naya Vichar.