नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : थाना क्षेत्र के खालिसपुर स्थित वार्ड पांच में शनिवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खालिसपुर निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र शिवम् कुमार सिंह (23) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम उक्त युवक मां की दवा लाने के लिए रायपुर चौक जा रहा था। इस इस बीच जमुआरी नदी के किनारे एक वाहन से साइड लेने के क्रम में वह सड़क किनारे खड़े एक विद्युत ट्रांसफार्मर से सट गया। जिससे उसे करंट लग गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर उक्त युवक के स्वजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से खालिसपुर सहित आसपास के क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर मृतक के चाचा उमेश सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह के अलावा मृतक की मां नीलम देवी,भाई शुभम् कुमार सबका रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। शोक संवेदना जताने वालों में शिव कुमार सिंह, मंतोष कुमार सिंह, मिलन कुमार सिंह, शंभू सिंह, बमभोला सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मो. खुर्शीद, संजीव कुमार शर्मा, चंद्र शेखर सिंह, संतोष कुमार राय, पंकज सिंह, राजीव सिंह, अरूण सिंह, शंकर कुमार सिंह, रामनारायण सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल हैं।