बंजरिया. थाना क्षेत्र के बंजरिया वार्ड नंबर 22 में खुशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले में गिरफ्तार स्त्री के पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू से पुलिस ने सघन पूछताछ करने के बाद गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस पूछताछ में उसने कई खुलासा किया है, जिसको पुलिस गोपनीय रख कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर मृतका का भाई शिकारगंज थाना के कपूर पकड़ी गांव निवासी सचिन कुमार ने थाना में आवेदन देकर पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू, सास, ननद व ननदोई को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार संध्या में संदिग्ध स्थिति में खुशी कुमारी का शव कमरे से बरामद किया गया था. बताया कि मामले में पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post खुशी हत्याकांड मामले में भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.