नया विचार सरायरंजन।प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग निवासी सुधीर कुमार गिरि के बड़े पुत्र शिवम कुमार गिरि ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टर (साइंस ) की वार्षिक परीक्षा में 454 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि शिवम ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी 427 अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था। शिवम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता– पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है। इस छात्र के पिता एक मध्यम वर्गीय किसान हैं। इस छात्र की सफलता पर युवा समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार इंकलाबी, शिक्षक माधव कुमार, देव कुमार शर्मा,शंकर गिरि मुन्ना गिरि,कौशिक, नीतेश गिरि,रौशन गिरि, विकास कुमार राय,अंकित गिरि आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।