नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर/समस्तीपुर – शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत करियन गांव में शनिवार को खेत में पटवन के दौरान मोटर में विधुत करंट की चपेट में आने से डीलर फूलों यादव उम्र 50 की मौत हो गई। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया । परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिवार वालों ने बताया की मृतक फूलों यादव स्व. त्रिवेणी यादव के पुत्र थे। शनिवार को वे अपनी खेत में मोटर से पानी पटाकर धान की रोपनी करते । इसी दौरान विधुत करंट के चपेट में आ गये और झुलस गए। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि फूलों यादव ही परिवार का मुख्य सहारा थे। उनके कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता था। उन्होंने कहा मेरे तीन पुत्र हैं। अब हमारे परिवार का कौन सहारा बनेगा। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।सभी का रो-रोकर बुरा हाल है ।