Ganga Expressway Airshow: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हिंदुस्तानीय सेना की तैयारी अपने चरम पर है. हिंदुस्तानीय वायुसेना और नौसेना दोनों ही मोर्चों पर ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे पर हिंदुस्तानीय वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट्स आपातकालीन लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अरब सागर में हिंदुस्तानीय नौसेना ने दुश्मन के लिए चेतावनी बन चुकी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है.
गंगा एक्सप्रेसवे बना फाइटर जेट्स की लैंडिंग का गवाह
शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.9 किमी लंबी एयरस्ट्रिप पर आज और कल हिंदुस्तानीय वायुसेना एयर शो कर रही है. इस अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन में राफेल, मिराज-2000, जगुआर, SU-30 MKI, मिग-29, AN-32, C-130J सुपर हरक्यूलिस और MI-17 V5 हेलिकॉप्टर जैसे घातक विमान हिस्सा ले रहे हैं.
इस एक्सरसाइज़ का उद्देश्य युद्धकाल जैसी परिस्थिति में एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी को परखना है. गंगा एक्सप्रेसवे, यमुना, पूर्वांचल और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश का चौथा ऐसा एक्सप्रेसवे बन गया है जहां फाइटर जेट्स की लैंडिंग संभव है. कुल 12 एक्सप्रेसवे को इस तरह के सैन्य अभ्यास के लिए चिन्हित किया गया है.
अरब सागर में नौसेना की वॉर एक्सरसाइज़
हिंदुस्तानीय नौसेना इस समय अरब सागर में बड़े स्तर पर वॉर एक्सरसाइज़ कर रही है, जो पाकिस्तान के बेहद करीब, सिर्फ 85 नॉटिकल मील दूर हो रही है. इस अभ्यास के दौरान मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) और एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण हो चुका है. इससे पहले हिंदुस्तानीय नौसेना ने 30 अप्रैल से 3 मई के बीच 4 ग्रीन NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किए हैं, जो युद्धाभ्यास के लिए आरक्षित क्षेत्र को दर्शाते हैं.
The post खौफ में पाकिस्तान! दुनिया देख रही हिंदुस्तान की ताकत, वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेस पर उतारा फाइटर जेट appeared first on Naya Vichar.