नया विचार सरायरंजन :प्रखंड की गंगसारा पंचायत स्थित वार्ड 11 में बुधवार की शाम अशोक पोद्दार के घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी। आग लगने के बाद उनके घर सहित आसपास के घरों में अफरातफरी मच गई। वहीं इस अगलगी में अशोक पोद्दार के पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए,जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। अगलगी की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सरायरंजन थाना से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बचे आग पर काबू पाया । अगलगी कि इस घटना को लेकर भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.जी सी कर्ण से बात की तो उन्होंने आग बुझाने के लिए अग्नि रोधक सिलेंडर को भेजवाया। उससे आग पूरी तरह बुझ गई। इस अगलगी को नियंत्रित करने में डॉ .सुरेश यादव,सानू ठाकुर, किशुनदेव सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग दिया।