नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक पर लोहिया स्वच्छता कर्मियों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एनएच 28 को जाम कर दिया। कर्मियों का आरोप था कि महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, छंटनीग्रस्त स्त्री कर्मियों को बहाल नहीं किया गया और न ही स्वास्थ्य बीमा, हेल्थ कार्ड, आई कार्ड जैसी सुविधाएं दी गईं। जाम की सूचना पर वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत निर्गुणी पहुंचे और कर्मियों को उनकी समस्याओं को जाना और समझाया। हालांकि वे डीएम के आने तक जाम करने पर अड़े थे। इसी बीच सरायरंजन के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार और अंचलाधिकारी निशांत कुमार पहुंचे और कर्मियों का लिखित आवेदन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व रवि कुमार पासवान एवं सरोज राम कर रहे थे।