मुजफ्फरपुर.
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छात्र ओम प्रकाश शुक्रवार बेमियादी भूख-हड़ताल पर बैठ गये. आरोप लगाया कि संबंधित कॉलेज के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की जाती है. इससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं. पिछले वर्ष ही विवि ने महाविद्यालय पर जांच कमेटी का गठन किया है, लेकिन अभी तक उस जांच कमेटी का रिपोर्ट नहीं दी है. न ही छात्रों की समस्या का समाधान हुआ. छात्र ने कहा कि विवि के द्वारा बीएड कॉलेज पर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आये, वहीं मुझे महाविद्यालय के द्वारा 3 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है, उसे रद्द करते हुए परीक्षा फॉर्म भराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गड़बड़ी की शिकायत, भूख हड़ताल पर बैठा छात्र appeared first on Naya Vichar.