शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में शुक्रवार को परमानंदपुर क्लस्टर के अंतर्गत धनलक्ष्मी जीविका संकुल संघ के तहत धर्म जीविका स्त्री ग्राम संगठन में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्त्रीओं एवं पुरुषों को बिहार प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम दहेज उन्मूलन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा बताया. जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, सामुदायिक समन्वयक अवधेश कुमार हिमांशु कुमार, संकुल संघ लेखापाल प्रीति कुमारी, संकुल संघ फेसिलेटर सेबुक कुमार एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. कार्यक्रम में स्त्रीओं के द्वारा एक पंचायत में क्या-क्या आवश्यक है इसके बारे में चर्चा की गयी. साथ ही पंचायत में चौबीस घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहने सहित अन्य मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गढ़ी मोहनपुर गांव में स्त्री संवाद कार्यक्रम आयोजित appeared first on Naya Vichar.