पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अमावस्या की रात दीपों का पर्व दीपावली परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जाएगा. दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को बाजारों में भारी चहल-पहल देखने को मिली. लोगों ने मिट्टी से बनी भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियों, दीयों, डिबरियों, झालरों और सजावटी सामानों की जमकर खरीददारी की. पथरगामा मुख्य चौक पर दीपावली को लेकर लगी मूर्ति और सजावट की दुकानों पर दिनभर भीड़ उमड़ी रही. दुकानदारों ने बताया कि इस बार गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की कीमत ₹60 से ₹500 तक रही, जबकि मिट्टी के 8 दीये ₹10 में बिक रहे थे. लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइटिंग, तोरण और बिजली की झालर भी खरीद रहे हैं. दुकानों में लाइटिंग झालरों की कीमत ₹30 से ₹150 तक रही.
पटाखों की दुकानों पर बच्चों की भीड़, चौक पर बना रहा जाम
दीपावली की खरीददारी के बीच पटाखों की दुकानों पर भी बच्चों की काफी भीड़ देखी गयी. खरीदारी के कारण पथरगामा मुख्य चौक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. जाम में निजी वाहनों के साथ-साथ एम्बुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि पर्व के दौरान मुख्य चौक पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाये, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली के दिन लोग अपने घरों और दुकानों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. साथ ही, घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. दीपावली की रात्रि में मां काली की निशा पूजा भी विधिपूर्वक की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से सजी दुकानें, दीयों और झालरों की जमकर खरीददारी appeared first on Naya Vichar.