नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – जिले के वारिसनगर प्रखंड के अंतर्गत भाकपा माले ने मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान के तहत रामनगर, बेगमपुर नागरबस्ति, सतमलपुर पुरनाही, नक्टा चौक, वारिसनगर बाजार, वारिसनगर गुदरी, रामपुर, भादो घाट, माधोपुर हाट पर सघन प्रचार और नुक्कड़ सभा कर भाजपा-जदयू के द्वारा चुनाव आयोग की आर में लाखों गरीबों का मतदाता सूची से नाम हटाने की नियत से वोटबंदी जनता के ऊपर थोपने के खिलाफ प्रचार किया गया । माले जिला सचिव उमेश कुमार ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव दो-तीन महीने बाद होना है चुनाव आयोग ने विशेष सघन पुनरीक्षण के तहत गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश किया है ।
भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य व वारिसनगर विधानसभा में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूलबाबू सिंह ने कहा कि नौजवानों, गरीबों के वोट के अधिकार पर सबसे बड़ा हमला हुआ है । भाजपा – जदयू ने पुनरीक्षण का समर्थन करके जाहिर कर दिया है कि सब कुछ मोदी-नीतीश के इशारे पर हो रहा है ।गरीबों-दलितों का वोट सब को चाहिए लेकिन,उनके वोट के अधिकार की रक्षा की उन्हें तनिक भी परवाह नही है । नुक्कड़ सभा को छात्र- संगठन आइसा के नेता मो० फरमान, रोहित कुमार पासवान, नीतीश कुमार और भाकपा माले के वारिसनगर प्रखंड सचिव रामचन्द्र पासवान ने भी संबोधित किया ।