संवाददाता, कोलकाता
दीपावली और कालीपूजा के अवसर पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. प्रतिबंधित पटाखों और स्काई लैंटर्न पर सख्ती के साथ पूरे महानगर में निगरानी तेज कर दी गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को पूरे महानगर में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो गलियों से लेकर मुख्य सड़कों और ऊंची इमारतों तक हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
थानों को मिले सख्त निर्देश: कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि हर थाना अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित पटाखों, ध्वनि प्रदूषण और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखे. साथ ही पटाखे जलाने की दो घंटे की तय सीमा का भी कड़ाई से पालन कराया जाये.
ऊंची इमारतों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर और ड्रोन: पूरे महानगर में 27 वॉच टावर बनाये गये हैं, जहां से बहुमंजिली इमारतों की छतों पर नजर रखी जा रही है. हर वॉच टावर पर दो गुप्तचर अधिकारी दूरबीन से निगरानी में तैनात हैं. जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जायेगी.
आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस व दमकल भी तैयार : किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए 11 एस्कॉर्ट वाहन, 10 एंबुलेंस और 14 ट्रॉमा केयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है.
साथ ही, 13 क्यूआरटी वैन और छह अतिरिक्त क्यूआरटी टीमों को स्टैंडबाय में रखा गया है. कोलकाता पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा और शांति बनाये रखने में सहयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 100 नंबर पर दें, ताकि त्वरित सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गलियों से लेकर छतों तक पुलिस की कड़ी निगरानी appeared first on Naya Vichar.