नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – गांधी जयंती के अवसर पर जिला गंगा समिति जिला प्रशासन समस्तीपुर एवं नगर निगम समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत “स्वच्छ हिंदुस्तान दिवस कार्यक्रम” का आयोजन बूढ़ी गंडक नदी के किनारे खाटू श्याम मंदिर के समीप प्रसाद घाट पर आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में श्री ज्ञान प्रकाश नगर आयुक्त समस्तीपुर, नीरजेश कुमार डीपीओ नमामि गंगे समस्तीपुर,विवेक कुमार स्वच्छता पदाधिकारी नगर निगम समस्तीपुर,स्वच्छता कर्मी, स्वयंसेवकों इत्यादि द्वारा घाटों की सफाई की गई।डीपीओ नमामि गंगे द्वारा सभी को नदियों एवं जलाशयों को स्वच्छ रखने हेतु सामूहिक रूप से स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया एवं नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु स्वच्छता कर्मी के बीच कपड़े के थैले का वितरण किया गया। साथ ही नदियों को स्वच्छ एवं अविरल बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।नगर आयुक्त द्वारा नदियों एवं जलाशयों में कचरा नहीं डालने को लेकर आमजनों से अपील की गई।स्वच्छता अभियान में सफाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मो अलिशेर, विपिन कुमार,सफाई जमादार मो हाफिज,बबलू कुमार, वार्ड सुपरवाइजर रूपेश कुमार,वार्ड जमादार लखींद्र पासवान,बिजली पासवान, स्वयंसेवक अमन कुमार इत्यादि ने अपना बहुमूल्य योगदान किया।