-7- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के मंडल भरगामा मंडल कार्यालय में शनिवार को भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता ने की. जबकि संचालन मंडल प्रभारी सुधीर भगत ने किया. बैठक में 06 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अ आंबेडकर जयंती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रमों को प्रभावशाली व जनसंपर्क आधारित बनाने की रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही 10 से 12 अप्रैल तक चलने वाले गांव चलो अभियान को लेकर भी योजना बनाई गयी. जिसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका तय की गयी है. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने व जनसंवाद को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया. इस मौके पर जिप सदस्य किरण देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, मंडल महामंत्री संजय मेहता, राजकुमार गुप्ता, मंटू यादव, पिंकू यादव, चंदन सिंह, ललित झा, नारायण मेहता,राकेश रंजन परिहार, कुंदन मेहता, जयप्रकाश पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गांव चलो अभियान को लेकर बनायी योजना appeared first on Naya Vichar.