यूपी के शाहजहांपुर के कांट ब्लाक के ग्राम हठीपुर कुर्रिया में मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई. ससुर ने धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी ही पुत्रवधू को मौत के घाट उतार दिया. ससुर का पुत्रवधू से बस नाराज़गी का कारण इतना था कि उसकी पुत्रवधू खुले विचार की थी, गांव में हर जगह उसका आना जाना और बातचीत थी. ससुर पुत्रवधू को हमेशा घर में रहने को कहता था, जो पुत्रवधू को मंजूर नहीं था.
मंगलवार रात भी पुत्रवधू बाहर से 12 बजे के बाद आई तो ससुर ने टोक दिया था जिससे दोनों में पहले झगड़ा हुआ, फिर ससुर ने पुत्रवधू को धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला. पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद ससुर राजपाल सिंह ने फांसी लगाकर खुद की भी जान दे दी. ससुर का शव हठिपुर कुरिया गांव के एक बाग में लटकता हुआ बरामद किया गया.
हठीपुर कुर्रिया गांव निवासी राजपाल सिंह का इकलौता बेटा सर्वेश उर्फ भल्लू है. सर्वेश ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता है, और हापुड़ में रहता है.आठ माह पहले मध्य प्रदेश में सर्वेश की मुलाकात सुमित्रा नाम की स्त्री से हुई थी. सुमित्रा पहले से शादीशुदा थी, उसकी एक सात साल की बेटी पहले से है. सर्वेश सुमित्रा को काफी पसंद करने लगा. इसके बाद प्रेम इतना होगया कि सर्वेश सुमित्रा और उसकी बेटी गुड़िया को अपने घर ले आया.
सुमित्रा हठीपुर कुर्रिया गांव में सर्वेश की पत्नी की तरह घर पर रहने लगी. सर्वेश अक्सर गांव से बाहर रहता था, गांव देहात में होने वाले शादी ब्याह कार्यक्रमों में सुमित्रा का बुलावा आने पर व्यवहार आदि करने के लिए जाने लगी. उसके ससुर को सुमित्रा का चालचलन ठीक नहीं लगा तो उसने रोकना टोकना शुरू कर दिया. सुमित्रा ने कई बार ससुर राजपाल सिंह को नजरअंदाज किया.
सुमित्रा की मनमानी बढ़ती जा रही थी, उधर ससुर का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को गांव से कहीं बुलावा था, सुमित्रा अपनी बेटी को घर में छोड़ कर बुलावा में गई थी.वह कार्यक्रम से रात 12 बजे के बाद घर में जब आई तो ससुर राजपाल सिंह जाग कर उसका इंतेज़ार कर रहा था. उसने सुमित्रा से घर देर से आने का कारण पूछा तो सुमित्रा झगड़ने लगी. इसके बाद ससुर राजपाल का गुस्सा और बढ़ता चला गया और उसने कुल्हाड़ी उठाई, तब सुमित्रा घर से बाहर भागी, लेकिन ससुर ने सुमित्रा पर बेरहमी से पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया तो वह गिर गई. ससुर ने कुल्हाड़ी के एक के बाद एक कई वार सुमित्रा पर किए, जिससे सुमित्रा की गर्दन तक कट गई परन्तु अलग नहीं हुई, लेकिन धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने से सुमित्रा ने दम तोड़ दिया.
The post गांव वालों से मिलने पर जताता था नाराज़गी, ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर की बहु की हत्या, खुद लगाई फांसी appeared first on Naya Vichar.