Donald Trump Gaza Strip ownership: अमेरिका पहुंचे इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गाजा से फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के प्रस्ताव को दोहराया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने जॉर्डन का मसला भी उठाया है. इस मअसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति का रुख स्पष्ट नजर आ रहा है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि गाजा से विस्थापित फिलिस्तीनियों को युद्ध वाले इलाकों से बाहर बसाना चाहिए.
व्हाइट हाउस में हुई नेतन्याहू-ट्रंप की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में हुई बातचीत में गाजा क्षेत्र को विध्वंस स्थल बताया और वहां के लोगों के लिए स्थायी पुनर्वास की आवश्यकता पर जोर दिया है. ट्रंप ने ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को गाजा वापस जाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र अब रहने लायक नहीं रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि एक नया स्थान चुनना चाहिए, जो लोगों के लिए खुशहाल और सुरक्षित हो.
BIG | US President Donald Trump announces, “The United States will take over the Gaza Strip… We’ll own it…”
Comment down your opinions!#DonaldTrump #Palestine #Gaza #Israel pic.twitter.com/7yUiUNpaR8
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) February 5, 2025
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका गाजा में नष्ट हुई इमारतों को समतल करेगा और वहां एक आर्थिक विकास कार्यक्रम शुरू करेगा, जिससे क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजगार और आवास की असीमित संभावनाएं पैदा होंगी. ये टिप्पणियां उस समय आईं जब अमेरिकी प्रशासन ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए तीन से पांच साल का समय निर्धारित किया है.
इसी दौरान, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता के रूप में आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया. नेतन्याहू ने कहा कि ट्रम्प इजराइल के लिए अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं और यह उनके समर्थन का प्रतिक है, जिसके कारण इजराइल के लोग उन्हें बेहद सम्मानित करते हैं.
The post ‘गाजा पर हो अमेरिका का अधिकार’, डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मचा बवाल appeared first on Naya Vichar.