Ghaziabad To Patna Direct Flight: दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले लाखों बिहारी प्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत की समाचार है. अब उन्हें गर्मी की छुट्टियों में बिहार लौटने के लिए महंगे हवाई टिकट या लंबी ट्रेन वेटिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. 1 मई से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है, जिसका शुरुआती किराया वंदे हिंदुस्तान ट्रेन की एग्जीक्यूटिव चेयर कार से भी कम है.
हर दिन चलेगी फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान रोजाना चलेगी और इसमें 180 सीटों वाला एयरक्राफ्ट लगाया गया है. पटना से उड़ान सुबह 11:50 बजे होगी और गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर 1:40 बजे पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे हिंडन से रवाना होगी और 4:10 बजे पटना पहुंचेगी. टिकट की शुरुआती कीमत लगभग 4000 रुपए रखी गई है, जो खासतौर पर प्रवासी बिहारियों के बजट में है.
बिहारवासियों को मिला सीधा विकल्प
नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जैसे शहरों में रहने वाले लाखों बिहारियों के लिए यह सेवा किसी तोहफे से कम नहीं है. अब तक इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की भारी भीड़, लंबी दूरी और ऊंचे किराए की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. हिंडन से उड़ान मिलने से अब पटना पहुंचना और भी आसान हो गया है.
सिर्फ पटना ही नहीं, आगे बढ़ेगी और कनेक्टिविटी
हिंडन एयरपोर्ट को मार्च में मिली उड़ान मंजूरी के बाद से इसकी कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है. जल्द ही यहां से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी. सांसद अतुल गर्ग ने इस नई सेवा का स्वागत किया है और कहा कि इससे बिहार और उत्तर हिंदुस्तान के रिश्ते और मजबूत होंगे.
ये भी पढ़े: बिहार में बारिश और वज्रपात मचाएगी तबाही, इन 27 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
बिहार के लोग अब ट्रेनों में लंबा इंतजार छोड़ सीधी और सस्ती फ्लाइट का विकल्प चुन सकेंगे. यह सेवा सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में बसे हर बिहारी के लिए घर से जुड़ने का एक नया रास्ता है.
The post गाजियाबाद से पटना तक की उड़ान अब वंदे हिंदुस्तान से भी सस्ती, नई फ्लाइट सेवा इस दिन से होगी शुरू appeared first on Naya Vichar.