बीहट. बीहट नगर परिषद के जलेलपुर स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम माता का भव्य जागरण में कई अतिथियों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्घाटन हर्ल के परियोजना प्रमुख संजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उनके साथ मां शीतला मंदिर के महंत महेश दास जी महाराज के अलावा हर्ल एचआर राकेश पांडेय, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी, बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो संतोष पान, डॉ राजीव पान, मुकेश तांती, समाजसेवी संजय गौतम आदि मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों ने देवी दर्शन कर माता की पूजा-अर्चना की.
मां शीतला महोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
वहीं अतिथियों को महंत महेश दास जी महाराज ने सम्मानित किया. वहीं प्रसिद्ध गायिका इशरत जहां और गायक सरदार राॅकी सिंह ने अपनी गीतों से समां बांधा और एक के बाद एक गीतों व भजनों से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इसके अलावा बनारस के पंकज एवं बाबू झांकी ग्रुप द्वारा कई झांकियों की प्रस्तुति दी गयी. वहीं पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाली संस्था साइकिल पे संडे टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गायिका इशरत जहां व गायक सरदार राॅकी सिंह के गीतों पर झूमे लोग appeared first on Naya Vichar.