जहानाबाद नगर.
दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने गुरूवार को जहानाबाद स्टेशन एरिया में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के पुनर्निमाण का कार्य चल रहा है. मिशन गति शक्ति के तहत स्टेशन के नये भवन के साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य कराया जा रहा है. इन कार्यों को कई माह पूर्व ही पूरा करा लेना था लेकिन निर्माण की गति काफी धीमी होने के कारण अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है. डीआरएम ने निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराने को कहा. स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने प्लेटफार्म, स्टेशन यार्ड, रेलवे ट्रैक प्वाइंट्स आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण करते हुए डीआरएम स्टेशन से एक नंब चौकी तक पहुंच गये. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बने विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. निरीक्षण के क्रम में रेल मंडल के अन्य कई अधिकारी के अलावे स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि डीआरएम गया के रास्ते राजगीर इलाके में निरीक्षण करने जा रहे थे, इसी क्रम में वे जहानाबाद पहुंच गये जहां उन्होंने स्टेशन एरिया में चल रहे निर्माण कार्य, प्लेटफार्म, स्टेशन यार्ड, प्वाइंट्स आदि का निरीक्षण किया.डॉक्टर के हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी, आउट डोर सेवा रहा बाधितअरवल. डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ा. शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी जिले में जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों की बायोमेट्रिक डेली अटेंडेंस के आधार पर बीते कई महीने से सैलरी रोकने से नाराज बिहार स्वास्थ्य संघ भाषा के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. डॉक्टरों के इस फैसले से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. खासकर बुजुर्ग मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।बता दें, हड़ताल पर गए डॉक्टरों की कई मांगें हैं. इनमें चिकित्सकों का कई महीने से रुकी सैलरी को जल्द जारी किया जाए, डॉक्टरों को डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अशिष्ट व अमर्यादित भाषा से अपमानित नहीं करने, डॉक्टरों का अस्पताल में रहने के लिए आवास के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए आदि शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य संघ भाषा के जिला सचिव डॉ श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि प्रशासन गंभीरता से अगर इन मांगों को पूरा नहीं करती है. तो डॉक्टरों की ओपीडी सेवा आगे भी बाधित रहेगी. अभी 27,28,29 तक ओपीडी सेवा बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को ससमय करायें पूरा : डीआरएम appeared first on Naya Vichar.