गुमला. सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उपायुक्त को यह पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए दिया गया. यह अवॉर्ड सिविल सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हिंदुस्तानीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपने जिले में उत्कृष्ट व समग्र विकास करने के लिए दिया जाता है. उपायुक्त ने जिले में प्रोजेक्ट किशोरी, उज्जना-बिज्जना अभियान, नवाचार श्रेणी में ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, जिले के समग्र विकास व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत डुमरी में बेहतर कार्य किया गया है. बताते चले कि गुमला जिले को दूसरी बार प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड मिला है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से पूर्व जिले के पूर्व उपायुक्त सुशांत गौरव को पहला प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड मिला था. इसी कड़ी में जिले को एक बार फिर से प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गुमला जिले को लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल हुई है. जो हिंदुस्तान प्रशासन की 12 प्रमुख योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और जिले में किये गये नवाचारों व प्रभावशाली गतविधियों के लिए दिया गया है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारियों की कड़ी मेहनत को दिया. उपायुक्त ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उस पूरी टीम का है जो जनता की सेवा में दिन-रात जुटी रहती है. साथ ही जिले के जागरूक नागरिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है. उपायुक्त जिले के सभी नागरिकों को बधाई दिया. कहा कि यह पुरस्कार आप सभी के सहयोग, संकल्प व सामूहिक प्रयास का परिणाम है. यह सम्मान हमें और मेहनत करने की प्रेरणा देता है. जिला प्रशासन अब और भी बेहतर योजनाओं के साथ विकास को गति देने को तैयार है.
लगातार चार बार मिला पीएम अवार्ड
2021 : नवाचार श्रेणी में ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट रजिस्टर के लिए फाइनलिस्ट.
2022 : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विजेता.
2023 : जिलों के समग्र विकास श्रेणी में विजेता.
2024 : डुमरी प्रखंड के बेहतरीन कार्यों के लिए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फाइनलिस्ट.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुमला डीसी को मिला प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड appeared first on Naya Vichar.