Bulldozer Against Encroachment: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला शहर के जशपुर रोड एनएच-78 के किनारे से सब्जी दुकानों को हटाने पहुंचे नगर परिषद के कर्मियों के साथ दुकानदारों की झड़प हो गयी. आधा घंटे तक सब्जी मार्केट रणक्षेत्र बना रहा. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के एक कर्मी ने सब्जी विक्रेता स्त्री और उसके शिशु को बांस के डंडे से मार दिया. जिससे सब्जी दुकानदार आक्रोशित हो उठे और नगर परिषद के कर्मियों पर हमला कर दिया. दुकानदारों ने घेरकर कर्मी को पीटा. पुलिस ने नगर परिषद कर्मी को बचाया. इसके बाद नगर परिषद के सभी कर्मी वहां से भाग गये. सब्जी दुकानों में बुल्डोजर चलाने से आक्रोशित दुकानदारों ने जशपुर रोड बंगाली क्लब के सामने रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग जाम कर दिया. सुबह 12 बजे से लेकर दो बजे तक सड़क जाम रही. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद व इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. इसके बाद थाना में नगर परिषद व सब्जी दुकानदारों के साथ एक बैठक कर मामले को सलटाया गया.
ऐसे बढ़ा विवाद
नगर परिषद गुमला ने शुक्रवार की सुबह को लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार किया कि शहर की मुख्य सड़कों से सभी अतिक्रमण हटा लें. इसके बाद दिन के 10 बजे नगर परिषद के एक दर्जन कर्मचारी व कुछ पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए जशपुर रोड स्थित सब्जी मार्केट पहुंचे. प्रशासन की कड़ाई के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें हटा लीं. वहीं जहां सब्जी दुकान लगती थी. नगर परिषद ने वहां बुलडोजर चला कर दुकानों को तहस नहस कर दिया. इसी दौरान नप के कर्मचारी तिरपाल बांधने के लिए गाड़े गये बांस व लोहे के पाइप को हटा रहा था. तभी एक स्त्री दुकानदार ने कहा कि इसे मत ले जाइये. इससे आक्रोशित होकर नप कर्मी ने उसी बांस व लोहे के पाइप से स्त्री व उसके शिशु को मार दिया. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और सब्जी विक्रेताओं ने नप कर्मियों पर हमला कर दिया. इस मारपीट में सब्जी विक्रेता अरूण साहू, कलावती देवी सहित कई लोगों को चोट लगी. जबकि नप कर्मी अविनाश को दुकानदारों ने बेरहमी के साथ पीटा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 1 करोड़ की अफीम के साथ तस्कर अरेस्ट, 23 किलो अफीम जब्त, चंडीगढ़ में खपाने की थी योजना
दो किमी तक सड़क जाम लगा रहा
सब्जी दुकानदारों के सड़क पर उतरने के बाद दो किमी तक जाम लग गया. सिसई रोड, मेन रोड, पालकोट रोड, लोहरदगा रोड, जशपुर रोड हर जगह वाहनों की कतार लग गयी. लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी. कुछ बाइक सवार जाम स्थल से पार करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जामकर्ताओं व बाइक सवार लोगों के बीच भी कहासुनी हुई. मामला बढ़ते देख आम पब्लिक के बीच बढ़ते विवाद को सलटाया गया. जबतक जाम रहा. बारिश होते रही. दिन के डेढ़ बजे एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली पहुंचे. इसके बाद लोगों से वार्ता की गयी. फिर जाम हटाया गया.
जाम स्थल पर पहुंचे नेता
सब्जी दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी व समाज सेवी देवकी देवी पहुंची. रमेश कुमार ने कहा है कि अचानक से प्रशासन ने जिस प्रकार कार्रवाई की है. यह गलत है. आपने सूचना दी. समय देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए. सबसे बड़ी बात की बारिश में सब्जी दुकानों को हटाना गलत है. यहां बड़ी लापरवाही हुई कि अतिक्रमण हटाने के दौरान स्त्री के साथ मारपीट नहीं करनी थी.
दीवार से सटाकर लगेगी दुकान
जाम खत्म होने के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव की पहल पर गुमला थाना में आपात बैठक हुई. जिसमें सभी के पक्षों को सुना गया. चेंबर ऑफ कामर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा है कि यह तय हुआ है कि दुकानों को पीडब्ल्यूडी विभाग की दीवार से सटाकर लगाया जायेगा. सड़क से सटकर दुकानों को नहीं लगाने के लिए कहा गया है. दुकानदारों ने कहा कि हमलोग सब्जी बेचकर घर परिवार चलाते हैं. हमारी जीविका न छीनें.
सब्जी हुई बर्बाद, दुकानदार आहत हुए
नगर परिषद द्वारा अचानक बुलडोलर चलाने से कई दुकानदारों की सब्जी बर्बाद हो गयी. कई लोग अपनी सब्जी को बचाने के लिए प्लास्टिक, बोरा व टोकरी में समेटकर भागते नजर आये. वहीं जो लोग दुकान को समेट नहीं सके. उनकी सब्जियां बर्बाद हो गयीं. दुकानदारों ने कहा कि हमलोग गरीब हैं. ऐसे में काफी मात्रा में सब्जी बर्बाद होने से हमारी पूंजी पर असर पड़ा है. प्रशासन को समय देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए था.
The post गुमला में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, रणक्षेत्र बना सब्जी मार्केट, दुकानदारों का छलका दर्द appeared first on Naya Vichar.