गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरुवार की दोपहर अचानक तेज आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों की टहनी गिरने के साथ बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर गया. इससे कई घंटों तक बिजली बाधित रही. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रामकृष्ण मणि ने बताया कि आंधी से बिजली विभाग को लाखों रुपये की क्षति हुई है. इसके बावजूद बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं. ऐसे पचमा, गुनेरी व श्रीराम बिगहा समेत कई जगहों पर आंधी से बिजली का पोल टूट गया है. दूसरी ओर गुरुआ बाजार में कई जगहों पर छप्पर व करकट भी टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुरुआ में आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान appeared first on Naya Vichar.