प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के मंडा, सोनारीबाग व आरसी कला गांव में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 100 किलो महुआ और एक अवैध भट्ठी को नष्ट किया है. मौके से 14 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. इस अभियान में पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभायी. पुलिस ने संबंधित मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुरुआ में 100 किलो महुआ व अवैध भट्ठी नष्ट appeared first on Naya Vichar.