Trump Residence: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए टैरिफ वार के बीच एक अहम समाचार आ रही है. वह यह कि गुरुग्राम के सेक्टर 69 में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जुड़ी हाई-एंड रेजिडेंशियल परियोजना ‘ट्रंप रेजिडेंस’ की शुरुआत होने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स मिलकर विकसित करेंगे. परियोजना में 288 लक्जरी अपार्टमेंट्स होंगे और कुल निर्माण क्षेत्रफल 12 लाख वर्ग फुट होगा.
2,200 करोड़ रुपये की लागत, बिक्री क्षमता 3,500 करोड़
इस प्रोजेक्ट पर करीब 2,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसकी बिक्री क्षमता लगभग 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है. कंपनी इसे 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बाजार में पेश कर रही है. प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत 8 से 12 करोड़ रुपये के बीच होगी.
51 मंजिल के दो टावर, 200 मीटर की ऊंचाई
इस प्रोजेक्ट के तहत दो अल्ट्रा-हाईराइज टावर्स बनाए जाएंगे, जिनकी ऊंचाई लगभग 200 मीटर होगी और प्रत्येक में 51 मंजिलें होंगी. यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के स्काईलाइन में एक नया मुकाम जोड़ेगी.
स्मार्टवर्ल्ड निर्माण में ट्रिबेका संभालेगी डिजाइन और मार्केटिंग
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के पास होगी, जबकि ट्रिबेका डेवलपर्स, जो हिंदुस्तान में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि है. डिजाइन, मार्केटिंग, बिक्री और पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) संभालेगी.
हिंदुस्तान में ट्रंप ब्रांड की छठी परियोजना
यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी और हिंदुस्तान में कुल छठी परियोजना होगी. इससे पहले एम3एम ग्रुप द्वारा विकसित पहली ट्रंप परियोजना अब तैयार है और इस महीने से उसका पजेशन भी शुरू किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेलगाड़ी में लग गई पहली एटीएम
हिंदुस्तान बना अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा मार्केट
ट्रंप ब्रांड अब हिंदुस्तान में लग्जरी रियल एस्टेट का एक बड़ा नाम बन चुका है. ट्रिबेका डेवलपर्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से जुड़े समझौते 6-8 महीने पहले ही हो चुके थे. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद हिंदुस्तान में यह दूसरी बड़ी घोषणा है.
इसे भी पढ़ें: Tariff War: अमेरिका ने चीन पर फिर किया टैरिफ अटैक, 245% लगाया रेसिप्रोकल ड्यूटी
The post गुरुग्राम में बनेगा ट्रंप रेजिडेंस! होंगे 288 लक्जरी अपार्टमेंट्स, जानें कितनी होगी कीमत appeared first on Naya Vichar.