बरारी प्रखंड के कांतनगर पंचायत स्थित श्रीगुतेग बहादुर एतिहासिक गुरुद्वारा कांतनगर में खालसा पंथ के नौंवे गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर जी महाराज की 404वां तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव पर बुधवार को श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ तख्त श्रीहरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई भजन सिंह ने अरदास कर आरंभ कराया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह, महासचिव प्रभु सिंह, उप प्रधान कमल सिंह, सचिव सत्यदेव सिंह, कोषाध्यक्ष रविन्दर सिंह, बलवंत सिंह, भजन सिंह ने कहा, नौंवे गुरु तेग बहादुर जी महाराज 1666 में गंगा नदी मार्ग से असम यात्रा के दौरान कान्तगर में ठहरे. शिष्यों को छोड़ गये. गुरु साहिब की पवित्र भूमि कांतनगर गुरुद्वारा विराजमान है. गंगा कटाव के कारण कान्तनगर भवानीपूर गंगा में समा गया था. कान्तनगर से लोग कटाव के कारण इलाके में बस गये. यह एतिहासिक स्थल हैं. नौंवे गुरु की तीन दिवसीय गुरुपर्व श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से बुधवार को आरंभ हो गया है. गुरुवार को पाठ का मध्य है. शुक्रवार को अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत दीवान सजेगा. जहां पटना, कोलकाता से राज्ञी जत्था व धर्मप्रचारक द्वारा गुरुवाणी का श्रवण कराया जायेगा. गुरु का लंगर अटूट बरतेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुरुतेग बहादुर महाराज की 404वां तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव अखंड पाठ आरंभ appeared first on Naya Vichar.