प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरूद्वारा भंडारतल में सोमवार को माता की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर तीन दिवसीय श्रीगुरूग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ आरंभ हुआ. हेडग्रंथी द्वारा अरदास कर आरंभ किया गया. गुरू द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय माता जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इलाके संगत पहुंच कर उनकी गुरू के प्रति श्रद्धा भाव को आत्मसात कर गुरू का आशीष प्राप्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गुरूद्वारा भंडारतल में माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर की पुण्यतिथि पर अखंड पाठ appeared first on Naya Vichar.