Bird Hits Plane: पटना. असम के गुवाहाटी से बिहार की राजधानी पटना आ रहे स्पाइसजेट के विमान गुरुवार को पक्षी से टकरा गया. बर्ड हिट की वजह से विमान का विंड शील्ड टूट गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में विमान की आपात लैंडिंग की गई. इस फ्लाइट में कुल 82 यात्री सफर कर रहे थे, सभी सुरक्षित हैं. विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार को पटना से गुवाहाटी की उड़ान रद्द कर दी गई.
यात्रियों ने किया पटना एयरपोर्ट पर हंगामा
पटना एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्री काफी परेशान नजर आए. इससे पटना एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया. उनकी एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों से नोंकझोंक भी हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार यात्री एयरलाइन्स से वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें गुवाहाटी भेजने की मांग करने लगे. हालांकि, कर्मियों की ओर से यात्रियों को समझाने के प्रयास किए गए.
यात्रियों ने बताई अपनी परेशानी
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ यात्री प्रयागराज महाकुंभ से आए यात्री हैं, जिन्हें पटना से फ्लाइट पकड़कर गुवाहाटी जाना है. उनके लिए पटना में रात बिताने के कोई संसाधन नहीं हैं. उन यात्रियों ने कहा कि अगर आज उन्हें भेजने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो उनके पटना में रात रुकने का इंतजाम किया जाए और कल दूसरी फ्लाइट से गुवाहाटी भेजा जाए.
Also Read: बिहार प्रशासन को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा
The post गुवाहाटी से पटना आ रहे विमान से टकराया पक्षी, बागडोगरा में आपात लैंडिंग appeared first on Naya Vichar.