गया. चंदौती थाने की पुलिस ने गेवालबिगहा गांव के पास स्थित देवी मंदिर के समीप अवैध रूप से चलाये जा रहे लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से 9040 रुपये, चार मोबाइल फोन, तीन बाइक, दो बोरा, दो बोर्ड, दो कॉपी, दो पेन व एक पेज जब्त किया. उक्त जानकारी गुरुवार को चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान चंदौती थाने के केवाली गांव के रहनेवाले विक्रम कुमार पासवान, अरुण कुमार पासवान, अनुज कुमार पासवान, कलेशर पासवान, लालमुनी यादव, रंजीत यादव, पंकज कुमार यादव, रवि कुमार पासवान व राजेंद्र यादव और गेवाल बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले शिवनाथ मांझी के रूप में की गयी है. इस मामले में दारोगा के बयान पर लॉटरी अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गेवालबिगहा गांव में लॉटरी स्पोर्ट्सते 10 लोग पकड़ाये appeared first on Naya Vichar.