ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में आयोजित चौथे झारखंड स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को हुआ. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा जिला के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण, 19 रजत और 8 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन दिवसीय इस आयोजन का सफल संचालन गोड्डा जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा किया गया. वहीं अन्य जिलों में देवघर को 8 स्वर्ण, 7 रजत, 12 कांस्य, हजारीबाग को 10 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य, धनबाद को 7 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य, पूर्वी सिंहभूम 4 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य, चतरा 4 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य, रांची को 4 स्वर्ण, 2 रजत, बोकारो को 5 स्वर्ण, 1 रजत मिला, समापन समारोह में झारखंड ताइक्वांडो संघ के सचिव नीरज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी लाता है. नीरज कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देती हैं और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं. चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रहारों और तकनीकी कौशल से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. प्रतियोगिता के अंतिम दिन दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस अवसर पर संघ के उप सचिव रविउल हुसैन, मो. नदीम, गौतम कुमार, अजीजुल्लाह, गोड्डा जिला सचिव भूपेश कुमार, नेशनल प्लेयर हर्षित राज, सिकंदर यादव, शेखर कुमार, रेफरी मो. जाहिद, हेमंती पातर, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और स्पोर्ट्सप्रेमी मौजूद रहे. राज्यभर से आये खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. आयोजन की सफलता से प्रतिभागी एवं आयोजक दोनों ही उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गोड्डा ने झटका पहला स्थान, झारखंड स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 43 पदक appeared first on Naya Vichar.