महागामा में देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घायल का नाम श्यामा झा है, जो महागामा थाना क्षेत्र के वनरचूहा गांव का रहने वाला है. घायल श्यामा झा के कनपटी में गोली मारी गयी है, जो मुंह से होकर निकल गया. घायल को उपचार के लिए महागामा थाना की पुलिस व भाई के मदद से सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद घायल को भागलपुर रेफर कर दिया गया. देर रात घायल को पहुंचाये जाने के बाद गोड्डा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. घायल के पहुंचने के बाद नगर थाना प्रभारी दिनेश महली भी पहुंच गये थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल श्यामा झा गांव में एक दुकान के समीप बैठा था. साथ में गांव का चंदन यादव भी था. इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर सवार पिस्टल, दबिया व लाठी से लैस होकर आये और श्यामा झा पर हमला कर दिया. पहले श्यामा झा को दबिया से मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया. तब तीसरे युवक ने देसी कट्टा से गोली मारकर जान मारने का प्रयास किया. घटना के थोड़े ही देर बाद महागामा पुलिस प्रशासन रेस हो गयी. एसडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित थानेदार तीनों वनरचूहा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. तब तक घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोड्डा भेजा गया.
सच्चन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है श्यामा झा
गोली से घायल होने वाले शख्स श्यामा झा तकरीबन दो साल पहले वनरचूहा के सच्चन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. इसमें एक और मुख्य आरोपी मुन्ना झा है, जो श्यामा झा के पिता थे. उसकी मौत हार्ट अटैक से पहले ही हो गयी है. सच्चन मिश्रा हत्याकांड तकरीबन दो साल पहले हुआ था. सच्चन मिश्रा को धारदार हथियार से काट दिया गया था. इस मामले में पत्नी निवेदिता मिश्रा के बयान पर महागामा थाना में कुल छह लोगों को हत्यारोपित बनाया गया था. जानकारी के अनुसार घायल गोलीकांड में घायल श्यामा झा तकरीबन सात-आठ माह पहले जेल से छुटकर बाहर आया था और गांव में ही रह रहा था. इसी बीच हमलावरों ने ताक देखकर घायल को जान से मारने का प्रयास किया. हालांकि घायल ने किसी की पहचान नहीं की है. लेकिन घायल के भाई द्वारा पुलिस को बताया गया कि चंदन यादव इस कांड का सूत्रधार है. चंदन यादव साथ में था. चंदन के फोन करने पर एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये तथा इस घटना को अंजाम दिया. इसमें एक सच्चन मिश्रा का साला व दोस्त बताया जाता है. महागामा थानेदार शिवदयाल सिंह के अनुसार घायल के भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस हमलावरों को पकडने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गोली मारकर हत्यारोपी को किया घायल, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर appeared first on Naya Vichar.