बेलागंज. बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पड़ाव मैदान पर रविवार को गोल्डन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव और चर्चित कथावाचक स्वामी हीरा दास त्यागी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट होना चाहिए. इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच मनोरंजन तो होता ही है. खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. वहीं आयोजक किशोरी प्रसाद को सांसद ने धन्यवाद देते हुए कहा कि बेहतर फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच चाकंद स्पोर्टिंग क्लब चाकंद व नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नवानगर बक्सर के बीच मैच स्पोर्ट्सा गया. जिसमें रोमांचक मुकाबले के बीच चाकंद स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने नवयुवक आजाद क्लब बक्सर की टीम को 5-3 से हराकर पहला मैच जीता. टूर्नामेंट के आयोजक किशोरी प्रसाद ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले 30 वर्षों से होता आ रहा है. इस मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, मुखिया वृद्धानंद प्रसाद, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, विवेकानंद विवेक, फुलेंद्र यादव, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, राजेश कुमार, राज किशोर कुमार, चंद्रभूषण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य, स्पोर्ट्सप्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गोल्डन कप के पहले मैच में चाकंद स्पोर्टिंग क्लब की जीत appeared first on Naya Vichar.