कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली किड्स में ‘येलो कलर डे’ का आयोजन किया गया. इसे लेकर पूरे असेंबली एरिया को पीले गुब्बारे, सुरजमुखी, केला व आम की तस्वीर से सजाया गया था. स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि पीला रंग ऊर्जा, खुशी और सकारात्मकता का प्रतीक होता है. यह न केवल सूरज की गर्मी और उज्ज्वलता को दर्शाता है, बल्कि जीवन में आशा और उत्साह भी भरता है. कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न क्राफ्ट, एक्टिविटी और रोल प्ले में भाग लिया. रोल प्ले गतिविधि के अंतर्गत इस विशेष आयोजन के दौरान बच्चों ने अपनी अद्भुत और रचनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया. कृषा ने तितली (बटरफ्लाई) के रूप में अपनी रंग-बिरंगी पोशाक के साथ मनमोहक प्रदर्शन किया. राधिका ने नींबू बनकर सबको प्रभावित किया. श्रीजा मोदी और सानवी मोदी ने अनानास के रूप में अपनी अनोखी प्रस्तुति दी. सानवी सिंह ने सूर्यमुखी फूल की तरह चमकते हुए अपनी खूबसूरत अदायगी दिखायी. अनाबिया हुसैन ने केले के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सभी को आकर्षित किया. वहीं सानविका ने सूर्य का रूप धारण कर कार्यक्रम में नयी रोशनी भर दी. इस अवसर पर प्राचार्या निरजा, संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका सीमा, फातिमा, इशिता, इशिका, रिधिमा, प्रशासनिक सदस्य मनीमाला, विकास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ग्रिजली किड्स में मना येलो कलर डे appeared first on Naya Vichar.