KKR vs GT: शुभमन गिल की 90 रनों की बेजोड़ पारी और साई सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने ईडन गार्डन्स में इतना बड़ा स्कोर बना दिया कि कोलकाता नाइट राइडर्स उसको चेज नहीं कर पाई. जीटी ने केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर 39 रनों से हरा दिया है. सोमवार को मैच एकतरफा रहा और दूसरी पारी में शुरू से ही जीटी की ओर झुका रहा. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने केकेआर को 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20ओवर में 159 रनों पर रोक दिया. दोनों ही गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और दो-दो विकेट अपने नाम किए. जीटी के सभी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसमें मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदरऔर साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाए. इस जीत के साथ जीटी ने अंक तालिका में नंबर एक पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. KKR lost again on home ground Shubman Gill unmatched innings of 90 runs gave GT a great victory
श्रेयस का गेंदबाजी करने का फैसला साबित हुआ गलत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीटी की टीम ने कप्तान गिल के 90 रन और सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया. गिल ने 55 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाए और सुदर्शन (52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 114 और जोस बटलर (नाबाद 41 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके टाइटंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. सुदर्शन ने 36 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का मारा, जबकि बटलर ने 23 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके मारे.
Marching ahead in emphatic fashion 👊
Table-toppers #GT continue their winning run with a dominant 39-run victory👏
Scorecard ▶ https://t.co/TwaiwD5D6n#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/qoqWyWAhFJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने लुटाए खूब रन
नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा (44 रन पर एक विकेट) और हर्षित राणा (45 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए. इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल (13 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया. नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद और गिल और सुदर्शन ने पावर प्ले में 45 रन जोड़कर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई. सुदर्शन ने मोईन अली पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर वैभव अरोड़ा पर भी दो चौके मारे जबकि गिल ने हर्षित राणा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया.
मोईन अली की खूब हुई पिटाई
गिल ने सातवें ओवर में मोईन को निशाना बनाते हुए लगातार गेंदों पर छक्का ओर दो चौके मारे. गिल ने 11वें ओवर में हर्षित की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सुदर्शन ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा. रहाणे ने इसके बाद गेंद आंद्रे रसेल को थमाई जिन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर सुदर्शन को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. बटलर ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हर्षित पर दो चौकों के साथ 15 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया. बटलर ने अरोड़ा के पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो चौके मारे जबकि एम शाहरूख खान (नाबाद 11) ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: विराट कोहली से गिफ्ट में मिला बल्ला तो रो पड़े मुशीर खान, भाई सरफराज को भी किया याद
‘कंगाल’ पाकिस्तान की एक और करतूत, कोच को नहीं दी सैलरी, अब देता फिर रहा सफाई
Watch Video: PBKS की हार के बाद भी मुस्कुरा रही थीं प्रीति जिंटा, मैदान पर विराट कोहली से की खास मुलाकात
The post घरेलू मैदान पर फिर हारा KKR, शुभमन गिल के 90 रनों की बेजोड़ पारी ने GT को दिलाई शानदार जीत appeared first on Naya Vichar.