संग्रामपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या-01 झिकुली गांव में बुधवार की सुबह फुसनूमा घर में अचानक आग लग गयी. जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. जबकि एक शिशु काे जान जोखिम में डालकर बचाया गया. घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गयी. जानकारी के अनुसार झिकुली गांव में मनोज कुमार की पत्नी चंपा देवी घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी. तभी चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस के छप्पर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और घर में रखे अनाज, दस हजार रुपये नगद सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में पीड़िता चंपा देवी ने बताया कि चूल्हा जलाकर में किसी कार्य से घर से बाहर निकली. इसी बीच पड़ोसी ने बताया कि मेरे फूस के घर में आग लग गई है. उस समय मेरे शिशु भी घर के अंदर ही थे. जिसे पड़ोस के एक व्यक्ति ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बाहर निकाला. अब मेरे पास न तो खाने के लिए अनाज है और न ही पहनने के लिए कपड़े. मेरे पति भी बाहर मजदूरी करते हैं. हमलोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. इस संदर्भ में अंचल अधिकारी निशीथ नंदन बताया कि आवेदन मिलने पर जांचोपरान्त मदद पहुंचाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घर में लगी आग, हजारों रुपए की संपत्ति जल कर राख appeared first on Naya Vichar.