आसनसोल/कुल्टी .
कुल्टी थाना के नियामतपुर पुलिस फांडी अंतर्गत मेलेकोला रोड में बोकाबाबा इलाके में डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनमें कुल्टी थाना मोड़ डीवीसी कॉलोनी का निवासी शिवम साव (28), नियामतपुर मदरसा मोहल्ला का निवासी मोहम्मद इंजमाम अंसारी उर्फ शेरा (29), सीतारामपुर एसएन राय रोड इलाके का निवासी मोहम्मद शमशेर अंसारी उर्फ राजा (25), सीतारामपुर लोको इलाके का निवासी करण हाड़ी उर्फ रोबर (19), नियामतपुर चबका हटिया इलाके का निवासी लच्छू प्रशासन (19) शामिल हैं. छापेमारी के दौरान इनके अन्य सात-आठ साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गये आरोपियों के पास से घातक हथियार बरामद हुआ. नियामतपुर पुलिस फांडी के सहायक अवर निरीक्षक अमित बाउरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.
मिली थी गुप्त सूचना
सहायक अवर निरीक्षक श्री बाउरी ने अपनी शिकायत में बताया कि 22 मार्च रात को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए बोकाबाबा इलाके में जमा हुए हैं. सूचना के आधार छापेमारी की गयी. जिसमें उक्त पांच आरोपी पकड़े गये. इनके पास से घातक हथियार बरामद हुआ. इनलोगों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल किया कि वे लोग पास के इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. योजना बना रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. उनके अन्य कुछ साथी भागने में सफल रहे. सभी आरोपियों को अदालत में चालान किया गया. जहां उनकी जमानत रद्द हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घातक हथियारों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, गये जेल appeared first on Naya Vichar.