चंदवा. चैत्र प्रतिपदा के मौके पर रविवार को हिंदू नववर्ष उत्सव चंदवा समेत आसपास के इलाके में धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संघ स्थान पर रविवार की सुबह आरएसएस की ओर से नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा कर रहे थे. श्री शर्मा ने अपने बाल काल के दौरान संघ व इससे जुड़कर किये गये कार्यों की जानकारी दी. राजेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आज का दिन हर सनातनियों के लिए महत्वपूर्ण है. चैत्र प्रतिपदा से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. विक्रम संवत-2082 की शुरुआत हो गयी है. कहा कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था. श्री पांडेय ने कहा कि हम सभी लोग शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे अन्य शुभ कार्य हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार करते हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक तिथि का निर्धारण हिंदू परंपरा में होता है. भगवान श्रीराम के लंका विजय से लौटने के बाद राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था. आर्य समाज की स्थापना भी आज ही के दिन हुई थी. इस दौरान स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम किया. सामूहिक प्रेरणा गीत के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके पूर्व रविवार को तड़के स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकाली. हिंदुस्तान माता की जय, वंदे मातरम, नववर्ष मंगलमय हो के जयघोष करते लोगों ने शहर का भ्रमण किया. मौके पर नरेश प्रसाद गुप्ता, अनिल प्रसाद, रामवृक्ष चौधरी, नरेंद्र अग्रवाल, किरण कुमार, महेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रसाद, गोपाल जायसवाल, रमन महतो, जयेश वरू, रवींद्र प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, विनय विद्यार्थी, सुशील अग्रवाल, शिशिर कुमार, आयुष कुमार, अंश कुमार, गोलू अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, अंश कुमार, प्रतीश कुमार, प्रीतम कुमार, निखिल कुमार, अस्मित कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चंदवा में हिंदू नववर्ष पर निकली प्रभातफेरी appeared first on Naya Vichar.