चतरा. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपेज के पास बुधवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शहर के जतराहीबाग निवासी जयप्रकाश मिश्रा, गोलू कुमार, इटखोरी के पवन कुमार व सुलेंद्र भुइयां शामिल है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र और गोलू को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश व गोलू बाइक से इटखोरी से चतरा जा रहे थे. वहीं पवन व शैलेंद्र चतरा की ओर से इटखोरी जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी. आसपास के लोगों की सूचना पार पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी ने सभी घायलों को पीसीआर वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि इन दिनों जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. हर रोज जिले के कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है.यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ीं हैं.
हाइवा ने भाजपा नेता की कार को चपेट में लिया
टंडवा. थाना क्षेत्र के लकड़ाही मोड़ के समीप कोयला लदे हाइवा (ओडी 09 पी-7388)ने भाजपा नेता रंजीत गुप्ता की कार को चपेट में ले लिया. हादसे में कार पर सवार रौनियार समाज के जिलाध्यक्ष संजीत गुप्ता, व्यवसायिक संघ अध्यक्ष विकास गुप्ता व भाजपा नेता रंजीत गुप्ता बाल बाल बचे. बताया गया कि कोयला लदा हाइवा काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इस दौरान लकडाही के पास कार को चपेट में ले लिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चार युवक घायल, दो रेफर appeared first on Naya Vichar.