कुड़ू. नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर रजगुरुवा मोड़ के समीप से कुड़ू पुलिस द्धारा पकड़े गये चावल लदा ट्रक मामले की गुत्थी सुलझाने में खाद्य आपूर्ति विभाग नाकाम साबित हुआ. नतीजा कुड़ू पुलिस के पहल पर जिला परिवहन विभाग ने ट्रक में लदा चावल का वजन कराने के बाद पाया कि ट्रक में निर्धारित मात्रा से अधिक वजन लोड किया गया है. इसके लिए परिवहन विभाग ने ओवरलोड का जुर्माना ट्रक पर लगाया. ओवरलोडिंग का जुर्माना भरने के बाद मालवाहक ट्रक को पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस को सूचना मिली कि गढ़वा से चलकर एक ट्रक चावल लेकर रांची जा रहा है. आशंका जतायी गयी थी कि ट्रक में गरीबों के व राशनकार्ड धारकों के बीच वितरण करने वाला चावल लदा हो सकता है. साथ ही एफसीआइ के सीलबंद बोरा ट्रक में लोड है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान 21 मार्च को चावल लदा ट्रक पकड़ने में कामयाब हुए. चावल लदा ट्रक पकड़े जाने के बाद कुड़ू पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दी. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर एक कर्मी जांच के लिए कुड़ू थाना पहुंचा, लेकिन जांच में इस बात के प्रमाण नहीं मिल पाया कि चावल राशनकार्ड धारकों के बीच वितरण के लिए भेजा गया था. बताया जाता है कि ट्रक में लोड लगभग दस से 12 बैग एफसीआइ के बोरा में भरा चावल सीलबंद मिला था. खाद्य आपूर्ति विभाग ने जांच में किसी तरह की अवैध कालाबाजारी का चावल नहीं होने का कुछ भी प्रमाण पुलिस को नहीं दिया. बाद में पुलिस ने परिवहन विभाग को मामले की जानकारी दी तथा परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग का चार्ज ट्रक पर लगाया. जुर्माना लगने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चावल लदा ट्रक मामला सुलझाने में विभाग नाकाम appeared first on Naya Vichar.