कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ने डीएम, एसपी को तुरंत कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
संवाददाता, कोलकाताराज्य के विभिन्न हिस्सों में चिटफंड के पैसे से खरीदी गयी संपत्ति को बेदखल किये जाने को लेकर अब कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश की कमेटी और जमाकर्ताओं की नींद उड़ गयी है.
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक ऐसे ही चिटफंड कंपनी की जमीन पर कब्जा कर नगरपालिका परियोजना बना रही थी. उस परियोजना को रोकने के लिए हस्तक्षेप के बीच अब बहरमपुर में बंजेठिया मौजा में लगभग 158 डेसिमल जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, ऐसी समाचार मिलने पर अब जिला शासक, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने को एसपी तालुकदार कमेटी ने पत्र दिया है.
जमाकर्ताओं की शिकायत पर कमेटी का हस्तक्षेप: इससे पहले जंगीपुर के मामले में भी जमाकर्ताओं की ओर से पहले कब्जे के बारे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था, बहरमपुर के मामले में भी ऐसा ही हुआ.
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील अरिंदम दास ने पहले प्रशासन और हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी को पत्र लिखकर जब्त की गयी उस जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की. लेकिन उससे काम नहीं होने पर अब जस्टिस तालुकदार की कमेटी ने डीएम, एसपी को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चिटफंड की जब्त संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप appeared first on Naya Vichar.