चितरपुर. चितरपुर इंटर कॉलेज में बुधवार को शासी निकाय की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से विधायक ममता देवी शामिल हुईं. इस दौरान बैठक में अनुदान राशि वितरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कॉलेज को मिली अनुदान राशि का 85 फीसदी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच वितरण करने एवं शेष 15 फीसदी को कॉलेज के विकास में खर्च करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि फिलहाल प्रथम किस्त का भुगतान हुआ है. विधायक ने कहा कि इस राशि से शिक्षकों को राहत मिलेगी. कॉलेज का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में हर संभव प्रयास किया जायेगा. विधायक ने कॉलेज के पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम जान कर प्रशंसा व्यक्त की. मौके पर सचिव शफीक अनवर, प्राचार्य रणवीर कुमार सिंह, जैक प्रतिनिधि दीपचंद राम, शिक्षक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, शिक्षाविद अशोक कुमार उपाध्याय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चितरपुर इंटर कॉलेज में अनुदान राशि वितरण को लेकर बैठक appeared first on Naya Vichar.