पुरुलिया.
जिला के पुरुलिया प्रखंड-एक अंचल के अधीन चिरका गांव में शराबबंदी की मांग पर वहां की स्त्रीओ ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. विरोध रैली निकाल कर शराब के कारोबार को बंद करने की मांग की. शराब के खिलाफ संदेशों वाले पोस्टर और डंडे लेकर स्त्रीओं ने विरोध रैली निकाली. गांव की सुनीता महतो व शिवानी महतो ने बताया कि उनके गांव में कई ऐसे स्थान हैं, कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हैं. पुलिस व प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी, पर अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए मजबूर होकर स्त्रीओं ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. मांग की कि गांव में शराब के गोरखधंधे को बंद कराया जाये. स्त्रीओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो गांव में अवैध शराब के ठेकों को जाकर वही लोग तोड़ देंगी. स्त्रीओं की शिकायत है कि आये दिन गांव में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोग शराब के नशे में धुत होकर घर आते हैं, जिससे परिवार में कलह व अशांति होती है. शराब पीने से कई लोग बीमार हो रहे हैं. कइयों की जान भी जा चुकी है. शराब के चलते गांव में परिवारों का चैन व सुकून हो गया है. इसलिए वहां शराबबंदी होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चिरका गांव में शराबबंदी के लिए सड़क पर उतरीं स्त्रीएं appeared first on Naya Vichar.