अररिया. जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में परमान सभागार में अधिकारियों की विशेष बैठक की गयी. बैठक में चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के प्रभारी व नोडल अधिकारियों ने भाग लिया. इसमें कोषांग वार चुनाव संबंधी की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. चुनाव संबंधी कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी गयी. इस क्रम में कार्मिक डाटाबेस, कर्मियों का प्रशिक्षण, इवीएम का आकलन, वाहनों की उपलब्धता, पुलिस बलों की उपलब्धता व उनके ठहराव सहित अन्य जरूरी इंतजामों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर गठित एसएसटी, एसएसटी टीम को सभी जरूरी कार्य ससमय पूरा करने के लिए निर्देशित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में मतदान की प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित सभी कोषांगों के नोडल व सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चुनाव संबंधी तैयारियों को कर लें दुरुस्त : डीएम appeared first on Naya Vichar.