मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में चैत्र नवरात्र रविवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो जायेगा. नवरात्र को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में साफ- सफाई के साथ कलश स्थापना किया जायेगा. वहीं, लोग अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां भगवती की पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के माहौल में डूब गया है. त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर फल की दुकानों में भीड़ दिख रही है. रविवार को कलश स्थापना के साथ हिन्दू नव वर्ष का भी शुरुआत होगी. 6 अप्रैल तक नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जायेगी. वहीं, लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू नववर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. नहाय-खाए 1 अप्रैल, खरना-लोहंडा 2 अप्रैल, सायंकालीन अर्घ्य 3 अप्रैल, प्रात: कालीन अर्घ्य 4 अप्रैल को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन होगा. जबकि चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन 6 अप्रैल रविवार को राम नवमी मनाई जाएगी. इसको लेकर बाजार में सूप-डाला की खरीदारी शुरू हो गयी है. वहीं, व्रती तैयारी में लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चैत्र नवरात्र आज से, छह को मनायी जायेगी राम नवमी appeared first on Naya Vichar.