गिद्धौर. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय की पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन को आज तक मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना से नहीं जोड़ा गया है. बताते चलें कि लगभग दो हजार की आबादी वाले इस वार्ड नंबर तीन में वार्ड वासी पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल को तरस ही रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण वार्ड में अबतक मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना की शुरुआत नहीं होने से वार्ड वासियों में आक्रोश है. वहीं उक्त वार्ड वासी अपने वार्ड में जीवित बचे इक्का दुक्का चापाकल व कुएं का दूषित जल सेवन कर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. कहते हैं ग्रामीण पेयजल की किल्लत को लेकर पतसंडा निवासी समाजसेवी अजीत ठाकुर कहते हैं कि वार्ड तीन में आज तक मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत न तो पानी टंकी का ही निर्माण कराया गया है और न ही घरों में जल नल का कनेक्शन ही किया गया है. वहीं ग्रामीण लक्ष्मण कुमार बताते हैं कि पिछले दस वर्षो से पानी टंकी का निर्माण वार्ड तीन में नही करवाया गया है. हर वर्ष शुरुआती गर्मी में इस वार्ड में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. अगले सप्ताह से शादी ब्याह का लग्न आरंभ हो जायेगा, ऐसे आयोजन में हम वार्ड वासियों के बीच जल संकट उत्पन्न हो जाता है. जबकि कई बार हम ग्रामीणों द्वारा जल नल योजना चालू करवाने की गुहार प्रखंड कार्यालय कर्मियों से लगायी जा चुकी है,लेकिन आज तक वार्ड को जल नल योजना से नहीं जोड़ा गया है. वहीं ग्रामीण रामजी रावत बताते हैं कि वार्ड नंबर तीन होकर गुजरने वाले एनएच 333 पर पीएचईडी विभाग द्वारा राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एक नलका लगाया गया था, जिससे इस भीषण गर्मी में राहगीरों एवं वार्ड वासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिलता रहता था, लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा पिछले दो वर्ष से उक्त नलके को भी बंद कर दिया गया. जिससे वार्ड वासी इस भीषण गर्मी में इधर उधर भटककर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. कहती हैं वार्ड सदस्य वहीं पेयजल संकट को लेकर वार्ड तीन के वार्ड सदस्य स्वर्णिम कुमारी कहती हैं कि मेरे कार्यकाल से पूर्व से ही वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आज यहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. कई बार मेरे द्वारा प्रखंड के अलाधिकारियों को इस समस्या के निदान को लेकर अवगत कराया गया. लेकिन अबतक वार्ड तीन में जल नल योजना का कार्य यहां प्रारंभ नही हो पाया है. वार्ड नंबर तीन को अब तक नल जल योजना से क्यों नही जोड़ा गया है, इसकी जांच पड़ताल करवाकर जल्द ही वार्ड वासियों को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा. – वर्षा कुमारी जेई पीएचईडी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चैत की तेज धूप से तप रही धरती, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग appeared first on Naya Vichar.