जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने कांड संख्या 112/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रीतम कुमार रजक पिता अनिल रजक, ग्राम सिमरिया, वार्ड संख्या 06 व शफकत आलम पिता हजरत अली, ग्राम रामगंज दर्शना, वार्ड 11, दोनों थाना जोकीहाट को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ में अहम जानकारी मिली है. दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चोरी की बाइक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.