संवाददाता. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई. डीसी ने चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/2025 को लेकर जारी डेट शीट के अनुसार अब तक की प्रगति से संबंधित अधिकारियों संग विमर्श किया. बताया गया कि 15 अप्रैल तक दावा आपत्ति प्राप्त किए गए थे. 17 अप्रैल को दावा आपत्ति के उपरांत स्वीकृत-अस्वीकृत आवेदकों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. डीसी ने जारी डेट शीट के अनुसार प्रवेश पत्र निर्गमन एवं अंचलवार वितरण के लिए 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक तथा अंचलवार छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर प्रवेश पत्र वितरण के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की. लिखित परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित करने व परिणाम 05 मई को निकालने की तिथि निर्धारित की, शारीरिक जांच दौड़ 13 से 16 मई तक, शारीरिक परीक्षा का परिणाम 19 मई को एवं अंतिम परीक्षा फल का प्रकाशन 21 मई 2025 को करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि डेट शीट के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने एवं कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण, प्रश्नपत्र तैयार करने एवं परीक्षा संचालन आदि कई अहम बिंदुओं पर विमर्श करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चौकीदारी नियुक्ति के लिए 27 को होगी लिखित परीक्षा, रिजल्ट पांच मई : डीसी appeared first on Naya Vichar.