साहिबगंज
महापर्व छठ पूजा के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर उपायुक्त हेमंत सती ने बुधवार को शहर के बिजली घाट, शकुंतला घाट, मुक्तेश्वर घाट, ओझाटोली घाट, चानन घाट एवं कबूतर खोपी घाट का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग और सुरक्षा चुस्त करने का निर्देश दिया. जलस्तर के आधार पर बिजली घाट, शकुंतला घाट और मुक्तेश्वर घाट को सुरक्षित घाट के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं अत्यधिक जलस्तर और मिट्टी कटाव के कारण ओझाटोली घाट को असुरक्षित घोषित किया गया है. डीसी ने घाटों पर बांस की मजबूत बैरिकेडिंग, बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम, पर्याप्त रोशनी और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसी गौतम भगत, नगर परिषद प्रशासक अभिषेक सिंह, सदर सीओ बास्कीनाथ टुडू सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post छठ पूजा को लेकर डीसी ने घाटों का किया निरीक्षण appeared first on Naya Vichar.