प्रतिनिधि,सीवान.सीवान, छपरा व गोपालगंज जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2021-2024 परीक्षा 2024 व स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 24 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके थे. जेपीयू के कुलपति ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए 2 से 3 मई तक पूर्व निर्धारित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केन्द्र पर आयोजित करने का निर्देश दिया है. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी अपने पूर्व निर्धारित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केंद्र पर ही शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी संबंधित मौखिक व प्रायेागिक परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों को अपने स्तर से पूर्व की तरह इस परीक्षा को आयोजित करने को कहा गया है. परीक्षा के उपरांत अंकपत्र, मेमो व उपस्थिति पत्रक को 5 मई तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 13 से सीवान. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद उत्तीर्ण व योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जेपीयू के कुलपति ने साक्षात्कार के लिए 13, 14 व 15 मई को तिथि निर्धारित की है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय को छोड़कर अन्य विषयों के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया गया है. रि-टोटलिंग के लिए तीन मई तक करें आवेदन सीवान. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की रि-टोटलिंग करने के लिए लगातार मांग हो रही है. इसे देखते हुए जेपीयू के कुलपति ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की रि-टोटलिंग करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि वैसे छात्र जो कि अपनी पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की रि-टोटलिंग कराने को इच्छुक हैं, वह एक हजार रुपये के चलान व स्व अभिप्रमाणित आवश्यक कागजातों के साथ अपना आवेदन 3 मई तक जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post छात्रों की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा दो मई से appeared first on Naya Vichar.